Branch App Personal Loan Kaise Le: घर बैठे पाएं 500 रुपये से 2 लाख तक का लोन! जानें इसके फायदें और आवेदन की पूरी प्रक्रिया? 

Branch App Personal Loan Kaise Le: आज के समय में लोन की जरूरत हर किसी को पड़ सकती है. चाहे घर बनाने के लिए हो या आर्थिक जरूरतें पूरी करने के लिए। बैंक से लोन लेने में काफी समय लग सकता है. लेकिन आजकल कुछ Application के जरिए आपको तुरंत लोन मिल सकता है. वह भी बिना ज्यादा झंझट के। अगर आप भी लोन लेने की सोच रहे हैं. तो यह आर्टिकल आपके लिए है। इसमें हम आपको एक ऐसी Application के बारे में बताएंगे. जिससे आप आसानी से और तुरंत लोन ले सकते हैं। इस एप से लोन लेना न केवल तेज है. बल्कि प्रक्रिया भी बेहद आसान है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि Branch Personal Loan कैसे लें। साथ ही, हम आपको इसके फायदे, ब्याज दर और इस Application में लोन के लिए आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेजों के बारे में भी जानकारी देंगे। अगर आप इस एप से लोन लेना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल को शुरू से अंत तक ध्यान से पढ़ें। किसी भी स्टेप को मिस न करें. क्योंकि ऐसा करने से आप लोन के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। इस आर्टिकल में आपको आसान भाषा में हर जानकारी मिलेगी. ताकि आप बिना किसी परेशानी के इस Application से लोन ले सकें।

इस आर्टिकल के अंत में आपको Direct Links मिलेगा जिसके जरिये आप सिर्फ 1 क्लिक में अपना अपना लोन स्टेटस चेक कर पाएंगे।

READ ALSO: https://thesocialnews.in/rrb-alp-answer-key-2024/

Branch App Personal Loan Kaise Le – Overview

Name of ArticleBranch App Personal Loan Kaise Le
Type of ArticleLatest Update, Loan
ModeOnline
Who Can Apply?Every Can All Apply
Type of LoanPersonal Loan
Name of the AppBranch Loan App
Loan Amount₹500 to ₹5 Lakh
Official WebsiteClick Here 

Branch Personal Loan Kaise Le

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Branch Loan App की शुरुआत 19 मार्च 2015 को हुई थी। इस एप्लीकेशन को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। यह ऐप आपको आसानी से लोन प्रदान करता है। यहां से आप ईएमआई पर लोन ले सकते हैं, और ब्याज दर भी काफी कम है। खास बात यह है कि आपको लोन लेने के लिए सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड की जरूरत होगी। इस ऐप से लोन कैसे मिलेगा. इसके बारे में आगे आपको पूरी जानकारी मिलेगी। अगर आप भी आसानी से लोन लेना चाहते हैं. तो यह ऐप आपके लिए एक बेहतरीन ऑप्शन साबित हो सकता है।

Branch App Personal Loan ब्याज दर

सबसे पहले, हमें यह जानना जरूरी है कि Branch Loan App से लोन लेने पर ब्याज दर कितनी होगी। लोन लेने से पहले ब्याज दर के बारे में जानना बहुत जरूरी है। Branch Loan App पर आपको लोन पर मंथली ब्याज दर 2% से 4% तक लग सकती है।

Branch App Personal Loan अवधि

अगर लोन चुकाने के समय की बात करें, तो Branch App Personal Loan से आपको 62 दिनों से लेकर 12 महीने तक का समय मिलता है। यह समय लोन चुकाने के लिए काफी होता है। आप अपनी जरूरत और क्षमता के अनुसार इस समय में आसानी से लोन चुका सकते हैं।

Branch App Personal Loan पात्रता मानदंड

ब्रांच लोन ऐप से लोन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी पात्रता और मापदंड पूरे करने होंगे। आइए जानते हैं कि ये क्या हैं:

  •  सबसे पहले आपको भारत का नागरिक होना जरूरी है।  
  • इसके अलावा आपकी उम्र कम से कम 18 साल या उससे ज्यादा होनी चाहिए।

Branch App Personal Loan राशि

अगर लोन अमाउंट की बात करें, तो इस ऐप से आप ₹500 से ₹2 लाख तक का लोन ले सकते हैं। यह लोन आपको सिर्फ आधार कार्ड और पैन कार्ड के जरिए काफी आराम से मिल जाएगा।

Branch App Personal Loan जरुरी दस्तावेज

  • Aadhar Card (आधार कार्ड)
  • PAN Card (पैन कार्ड)
  • BANK ACCOUNT (बैंक अकाउंट)

Branch App Personal Loan – Example

DetailsAmount
Principal Amount₹20,000
Duration3 months
Interest Rate2.5%
Amount Credited₹18,940
Total Repayment₹21,251
READ ALSO: https://thesocialnews.in/pm-kisan-19th-installment-date-2024-2/

Branch App Personal Loan फायदे और लाभ 

इस लोन ऐप की खासियत यह है कि यहां से आपको बहुत आसानी से लोन मिल जाता है। इसमें बहुत कम दस्तावेजों की जरूरत होती है, और किसी तरह का पेपर वर्क भी नहीं करना पड़ता। आप यहां से ₹2,00,000 तक का लोन ले सकते हैं। यह ऐप पूरे भारत में लोन की सुविधा देता है।

Branch App Personal Loan Kaise Le साथ ही आवेदन की प्रक्रिया

अगर आप Branch App Personal Loan आवेदन करना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप को अच्छे से फ्लो करें।  

  • इसके लिए आपको सबसे पहले ब्रांच लोन एप को अपने स्मार्टफोन में Install कर लेना है।
  • इसके बाद आपको अपना Mobile number देना होगा फिल एक OTP आया गया उसको डालना होगा. 
  • इसके बाद आपसे कुछ अनुमतियाँ मांगी जाएंगी, फिर आपके सामने दो ऑप्शन होंगे – आधार कार्ड या वोटर आईडी कार्ड। आप आधार कार्ड को चुन सकते हैं क्योंकि आधार कार्ड हर किसी के पास होता है।
  • फिल आपको अपने आधार कार्ड का आगे और पीछे का फोटो अपलोड करना होगा. 
  • फिल आपको अपनी एक सेल्फी खींचनी है और अपलोड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  • इसके बाद आपको कुछ और जानकारी भरनी होगी, जैसे आपका नाम, जो पैन कार्ड पर है। फिर पैन कार्ड नंबर, जन्मतिथि और बाकी जानकारी जो आधार कार्ड में है, वह अपने आप भर जाएगी।
  • इसके बाद आपको यह बताना हैं कि आप हर महीने कितना कमाते हैं और साथ ही आप क्या काम करते हैं. 
  • फिल आप जिस बैंक से लोन लेना चाहते हैं उस बैंक कि सारी जानकारी देनी होगी. बैंक का नाम खाता नंबर डालकर सबमिट कर देना है।
  • इसके बाद आपको यह सूचना मिल जाएगी कि आपको कितना लोन मिलेगा साथ ही आप इस लोन को कितने दिनों के लिए लेना चाहते हैं।
  • इसके बाद एक पेज खुलेगा जहाँ आप अपने लोन की जानकारी विस्तार से पढ़ सकते हैं।

Conclusion

तो आज के इस आर्टिकल में हमने जाना कि Branch App Personal Loan Kaise Le कैसे लें और बिना वेतन के भी आप कैसे लोन ले सकते हैं। इसके नियम और शर्तें भी हमने आपको पूरी जानकारी के साथ दी हैं। अगर फिर भी आपका कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं। अगर आप वीडियो के मदत से जानकारी लेना चाहते हैं, तो हमारे YouTube Channel “Thesocialnews” को जरूर subscribe करें।

Direct Links:

Branch App Personal Loan Kaise LeClick Here
Telegram ChannelClick Here
Official WebsiteClick Here
READ ALSO: https://thesocialnews.in/pm-awas-yojana-list-2024/

Leave a Comment